भोपाल, जून 24 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आर्मी फायरिंग रेंज सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निवासी विजय सिंह, भोपाल के बैरागढ़ सेवा कार्यालय में हवलदार के पद पर तैनात था। ओर ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग ले रहा था। जवान विजय नियमित ट्रेनिंग के लिए फायरिंग रेंज पहुंचे था। इस दौरान विजय के सिर पर 4 किलो का डमी बम 400 फीट ऊपर से गिर गया। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद अन्य जवान आनन-फानन में विजय सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान के शव के पोस्टमार्टम के लिए जवान हॉस्पिटल पहुंचे हुए हैं। फिलहाल सुखी सेवनिया थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी और मानवीय चूक के चलते यह हादसा हुआ। एएसआई केएस याद...