मोतिहारी, अगस्त 27 -- कोटवा, निज संवाददाता। भोपतपुर थाना ने सोमवार की रात हथियार बिक्री करने पहुंचे एक अपराधी को एक कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही दो अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए। फरार अपराधियों की पहचान कर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जाता है कि सभी अपराधी हथियार और गोली को बेचने के लिए किसी को दिखाने के लिए पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस द्वारा भोपतपुर बाजार के पीछे गाछी से अपराधी को गिरफ्तार कर हथियार को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के चौबे टोला निवासी मुकेश भगत का पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने गहन पूछताछ की। जहां उसने दो साथियों का नाम ...