गुड़गांव, जून 6 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गांव भोडाकलां में गांव में स्थित एक अस्पताल पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। अस्पताल स्वामी ज्योति गिरी ने गरीबों और साधु-संतों की सेवा के लिए स्थापित किया था। साल 2015 में तत्कालीन राज्यपाल ने शुभारंभ किया था। स्वामी ज्योति गिरी के द्वारा मेल से भेजी गई शिकायत के बाद बीते सप्ताह बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर आरोप लगाया है। स्वामी ज्योति गिरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गरीबों और साधु-संतों की सेवा के लिए अस्पताल का निर्माण करवाया गया था। आरोप लगाया कि गांव के लोगों खुद को जमीन का मालिक बताकर फर्जी दस्तावेजों से अस्पताल को किराए पर दिया। अस्पताल से सी-आर्म मशीन, एक्स-रे मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑपरेशन थिए...