दुमका, नवम्बर 8 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोआम पंचायत के भोड़ाआम गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के लेकर शनिवार को भोड़ाआम में स्थित मोहाली शेड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह चयन समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि भोड़ाआम आंगनबाड़ी के में पूर्व में जीरामुनी देवी का चयन कर भेजा गया था। परंतु उसकी शैक्षणिक योग्यता का दस्तावेज जांच के उपरांत फर्जी पाया गया जिसके चलते उसे रद्द कर दिया गया। जिसको लेकर फिर से चयन किया गया।तथा बीडीओ ने बताया कि गांव के बहू होनी चाहिए,बाहुल्य वर्ग से होना चाहिए, तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिला का ही आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन...