रामपुर, अगस्त 17 -- भोट। क्षेत्र में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए।जिसमें छोटे छोटे बच्चे तिरंगा के साथ भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए। शुक्रवार सुबह भोट थाने में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने ध्वजारोहण के बाद मौजूद लोगों को देश की आजादी के दौरान हुए शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। वहीं थूनापुर स्थित इंपैक्ट कालेज में चेयरमैन सुल्तान अहमद सैफी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। किशनपुर पनकच्ची स्थित होली चाइल्ड इंटर कालेज, वीरांगना अवंती बाई इंटर कालेज में भी ध्वजारोहण किया गया। वहीं भोट कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकालकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्य...