रामपुर, मई 31 -- थाना क्षेत्र के रम्पुरा गांव में एक मजदूर की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। वहीं परिजनों ने दस दिन पूर्व मजदूरी के पांच सौ रूपये मांगने पर गांव निवासी दो व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडो से पिटाई के कारण ही घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के रम्पुरा गांव निवासी ध्रुव सिंह पुत्र सेवा सिंह 50 वर्ष अविवाहित थे तथा मजदूरी करते थे। ध्रुव सिंह गुरूवार रात में अपने घर में सो रहे थे। शुक्रवार सुबह वह काफी देर तक नहीं उठे तो परिजनों उनके कमरे में पहुंचे तो बिस्तर पर उनका शव पड़ा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बिलासपुर रविन्द्र प्रताप सिंह थाना पुलिस व फोरेंसिक टी...