रामपुर, सितम्बर 18 -- जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार दोपहर बाद हाईवे किनारे भोट कस्बा स्थित एक मैरिज हाल व चिकन कार्नर की पैमाइश कर परिसर में बने अवैध निर्माण को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त करा दिया। बुधवार दोपहर बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर कुमार गौरव व तहसीलदार सदर केके चौरसिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम भोट कस्बे में नेशनल हाईवे किनारे बने नाहिद चिकन कार्नर व इकरा मैरिज हाल परिसर में पहुंची। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने मौके की पैमाइश की तथा परिसर में बने अवैध निर्माण को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।ग्रामीणों ने बताया कि इकरा मैरिज हाल तथा चिकन कार्नर थाना क्षेत्र के तालकपुर गांव निवासी व बसपा से जिला पंचायत के सदस्य पद के पूर्व प्...