नैनीताल, जुलाई 12 -- नैनीताल। नैना देवी मंदिर के समीप स्थित भोटिया मार्केट की सीवर लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद करीब 60 लाख रुपये की लागत से यह कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। मानसखंड परियोजना के तहत नैना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण योजना पर काम हो रहा है। सीवर लाइन शिफ्टिंग के तहत भोटिया मार्केट क्षेत्र में पुरानी जर्जर सीवर लाइन को हटाकर नई लाइन बिछाई जा रही है, जिससे बारिश के समय जलभराव और गंदगी की समस्या से राहत मिलेगी। स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं को अब बेहतर सफाई और जल निकासी व्यवस्था का लाभ मिलेगा। जल निगम के ईई अशोक प्रजापति ने बताया कि यह कार्य डेढ़ से दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा, ताकि मंदिर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दु...