बरेली, दिसम्बर 12 -- मझगवां के गांव इन्चौर-झूना नगर में तेरहवीं का भोज में फूड प्वाइजनिंग की आशंका पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। भोज में खाने के बाद 24 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। सभी बीमार लोगों का उपचार ग्राम में किया गया और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अखिलेश्वर सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन की टीम ने संयुक्त रूप से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। वहां प्रभावित लोगों का हालचाल लिया। टीम ने ग्रामीणों से यह भी जानकारी ली कि भोज में भोजन में क्या-क्या बना था और उन्होंने क्या खाया था...