मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोंधो कहारटोली गांव में शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे श्राद्ध का भोज खाने से इनकार करने पर भड़के बड़े भाई ने छोटे पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर हालत में परिजनों ने आनंद प्रकाश (28) को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। युवक की आंख और गर्दन करीब 30 प्रतिशत जल गई है। वारदात के बाद सुरेश कुमार सपरिवार घर छोड़कर फरार हो गया। सोंधो दुल्लह पंचायत के मुखिया रमेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि आनंद प्रकाश पांच भाई हैं। शुक्रवार को आनंद प्रकाश की चाची का श्राद्धकर्म था। भोज खाने से इनकार करने पर सुरेश ने आनंद प्रकाश पर तेजाब फेंक दिया। इधर, जख्मी आनंद प्रकाश की पत्नी अनीता साह ने बताया कि भैंसुर सुरेश कुमार से जमीन का विव...