हाजीपुर, मई 20 -- राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के ठंडा टोला के निकट बीते सोमवार की रात भोज खाने जाने के दौरान बाइक की ठोकर से घायल एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जुड़ावनपुर करारी गांव निवासी 65 वर्षीय राजकिशोर सिंह थे। घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात राज किशोर सिंह अपने घर से भोज खाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित बाइक सवार ने ठंडा टोला के निकट धक्का मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...