मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सराय मुशहरी टोला में सोमवार रात छठी का भोज खाने गए दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया। इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अर्जुन कुमार और उसके चचेरे भाई राजा कुमार को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले में वासुदेवपुर सराय मुशहरी टोला निवासी पीड़ित अर्जुन के भाई वरुण कुमार ने थाना में शिकायत की है। इसमें गांव के ही एक युवक को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण रामनाथ मुखिया के दरवाजे पर उसका भाई अर्जुन छठी का भोज खाकर बैठा था। इस बीच आरोपित आया और कहा कि दुकान से सामान उधार नहीं देते हो। इसके बाद चाकू से उसकी गर्दन पर हमला किया। अर्जुन की आवाज सुन उसका चचेरा भाई राजा दौड़ा तो चाकू से उसके ग...