जानकीनगर, जुलाई 10 -- बिहार के पूर्णिया में बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला। बुधवार देर रात भोज खाकर लौट रहीं दो महिलाएं व एक किशोरी स्कार्पियो की चपेट में आ गईं। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने गुरुवार सुबह पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग 107 जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर माहौल शांत कराया और सड़क जाम समाप्त कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत जानकीनगर वार्ड 02 कृष्णा चौक मधुवन निवासी मृतका 35 वर्षीय चंदन देवी पति चुनेश्वर राम, सात वर्षीय कोमल कुमारी पिता चुनेश्वर राम, 35 वर्षीय ननकी देवी पति स्व.संतोष राम अपने पड़ोस से बारात को विदा कर भोज खाकर वापस घर लौट रही थी। बुधवार देर रात लगभग 11.30 बजे पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्त...