हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 18 -- बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना के थलहा के पास एनएच 327 ई पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जोलहनियां से छठी का भोज खाकर निकले परिवार की स्कॉर्पियो कार नहर में गिर गई। घटना शुक्रवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में 7 लोग सवार थे। मरने वालों में पति, पत्नी और बेटी शामिल हैं। कार सवार सभी लोग सहरसा जिले के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान सहरसा जिले के नवहट्टा थान के वार्ड 9 के रहने वाले 35 वर्षीय मो. इन्तखाब, उनकी 32 वर्षीय पत्नी साजिदा खातून और उनकी 7 वर्षीय पुत्री इकरा शेख उर्फ सोफिया के रूप में हुई है। पूरा परिवार स्कॉर्पियो से सुपौल में अपने किसी रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में शरीक होकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में थलहा के पास पुल से गुजरते समय स्कॉर्पियो अ...