बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- भोज खाकर घर लौट रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत नाराज लोगों ने दो घंटे तक बरबीघा के मिशन चौक को रखा जाम बरबीघा के चंद्रवंशी नगर के पास मंगलवार की रात हुआ हादसा फोटो 03 शेखपुरा 03 - बरबीघा के मिशन चौक के पास सड़क जाम कर रहे नाराज लोगों को समझाती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा - बिहारशरीफ एनएच पर चंद्रवंशी नगर के समीप मंगलवार की देर रात को अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को कुचल डाला। हादसे में बृद्ध की मौत हो गई है। मृतक बरबीघा के शांतिनगर निवासीय 70 साल के महेंन्द्र राम हैं। वहीं, घटना से नाराज लोगों ने मिशन चौक के पास सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध जताया। पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए। मिशन थानाध्यक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि वृद्ध समीप में ही एक शादी समारोह से भोज खाकर आ रहे थे। तभी, एक बे...