प्रयागराज, मार्च 20 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट के आदेश पर जिला अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव 29 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। गुरुवार को हाईकोर्ट से नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ एल्डर कमेटी के सदस्यों ने बैठक की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एल्डर कमेटी के सदस्यों ने डीसीपी के साथ भी बैठक की। 6085 मतदाता अध्यक्ष, मंत्री सहित नौ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के 10 सदस्यों का चुनाव करेंगे। हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त चार पर्यवेक्षक और एल्डर कमेटी के सदस्यों की देखरेख में मतदान की समूची प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र देव पांडेय, चुनाव अधिकारी शीतला प्रसाद मिश्र, प्रमोद सिंह नीरज ओर से प्रत्याशियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कोई भी प्रत्याशी...