वाराणसी, मई 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भोजूबीर (कैंट) सब्जी मंडी के निकट मंगलवार सुबह करंट लगने से पिता-पुत्र और बहू की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से घर में कोहराम मच गया। भोजूबीर सब्जी मंडी के पास 65 वर्षीय राजेंद्र जायसवाल अपनी मां 80 वर्षीय दुर्गा देवी, दो बेटों 30 वर्षीय सोनू और दिनेश के साथ रहते थे। परिवार में सोनू की पत्नी 28 वर्षीय प्रीति जायसवाल, दो बेटियां शिवांगी और नैंसी भी हैं। दिनेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इस कारण उसका विवाह नहीं हुआ है। सोनू घर के सामने ही फास्ट फूड की दुकान लगाता था। इसी से गृहस्थी चलती थी। मकान के आंगन में ही कपड़ा सुखाने के लिए लोहे का तार लगाया गया था। जो बिजली के कटे तार के संपर्क में आ गया था। सोनू का भाई दिनेश सुबह जब बाहर से लौटा तो देखा आंगन में भाई सोनू, पिता राजेंद्र ...