बोकारो, फरवरी 23 -- चंदनकियारी के भोजुडीह बंगलो पाड़ा में हजरत मखदूम सुल्तान शाह बाबा का 93 वां सालाना उर्स मेला की शुरूआत की गई। उर्स मेला की शुरुवात होते ही झारखंड जिले के हर धर्म के लोग दूर दराज से मजार पर मन्नते चादर चढ़ाने व दुआ मंगने के लिए काफी लोग पहुंचे। हाफिज खादिम अख्तर अली ने कहा कि हज़रत सुल्तान शाह बाबा का उर्स बहुत ही शांतिपूर्वक से मनाया जाता है। बाबा के मजार पर हर धर्म के लोग आते हैं अपनी मुराद मांगते हैं और खाली नहीं जाती है किसी की मुराद यही कारण है लोगों का आस्था जुड़ी हुई है। हर दर्द की मिलती है दवा उनके नाम से वही सुल्तान शाह बाबा के मजार पर पहली चादर पोसी सोलहआना की ओर से धूमधाम से बाजे गाजे के साथ चढ़ाई जाती है। रविवार को मेला कमेटी द्वारा कव्वाली का मुकाबला आयोजन किया जाएगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र राउत...