बोकारो, मई 13 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के भोजूडीह ओपी क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम जारी है। जिसके कारण सुरक्षा के जबाबदेह तंत्र पर ही सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। झारखंड में लॉटरी खेल पर भले प्रतिबंध है लेकिन भोजूडीह एक ऐसा ओपी है, जहां शायद झारखंड का कम और बंगाल का कानून अधिक चलता है। अहले सुबह से रात तक प्रतिदिन लॉटरी के कारोबार से जुड़े लोग खुलेआम लाइनपार, मिनी मोड़, छाताटांड़ समेत अलग अलग पाड़ा मुहल्ला, हाट बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके में लॉटरी के टिकट खुलेआम बेचा जा रहा है। झारखंउ से सटा पश्चिम बंगाल का एरिया भोजूडीह से सटा हुआ है बेरोकटोक दिन रात बिना किसी जांच पड़ताल के हाट, बाजार, बस डिपो, रेलवे स्टेशन, सगे संबंधि, स्कूल कॉलेज, अलग अलग सरकारी कार्यालयों में काम काज के लिए झारखंड से बंगाल और बंगाल से झारखंड आ...