बोकारो, सितम्बर 25 -- दुर्गा पूजा को लेकर भोजूडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय ने की। बैठक में 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, आरपीएफ पोस्ट भोजूडीह के ओसी भुपेन्द्र कुमार यादव ,सागर लाल महथा समेत अन्य लोग शामिल थे। पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस पदाधिकारियों ने पूजा समितियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। पूजा समितियों को निर्देशित किया गया कि वे सरकारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉलंटियर की व्यवस्था करें, पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रास्तों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था ...