बरेली, जुलाई 1 -- नवाबगंज की तरह रातोंरात किया गया निर्माण, पुलिस को नहीं लगी भनक - शिकायत के बाद पुलिस ने डाला डेरा, लगाने वालों की हो रही जानकारी दीप तिवारी 01बीएलवाई41- भोजीपुरा के गांव खतोला हुलास कुंवर में लगाई आंबेडकर मूर्ति 01बीएलवाई41ए- आंबेडकर मूर्ति लगाने की सूचना पर तैनात की गई पुलिस भोजीपुरा संवाददाता। नवाबगंज की तरह ही भोजीपुरा में भी ग्राम समाज की जमीन पर रातोंरात डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी गई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों की शिकायत पर अब वहां पुलिस तैनात करके मूर्ति लगाने वालों के बारे में जानकारी की जा रही है। भोजीपुरा का गांव खतोला हुलास कुंवर मुस्लिम बाहुल्य है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दलित और फिर कश्यप व कुर्मी बिरादरी की आबादी है। ग्रामीणों ने बताया कि दलित समाज के लोगों ने आबादी के पास ही ...