बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। ग्लोरी कप का जीपी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला मैच रेस्ट बरेली और भोजीपुरा के बीच हुआ। भोजीपुरा ने पांच रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच भदपुरा और मझगवां के बीच हुआ, जिसमें चार रन से भदपुरा जीती। तीसरा मैच रेस्ट बरेली और भुता के बीच खेला गया, जिसमें भुता नौ विकेट से जीता। चौथा मैच भदपुरा और दमखोदा के बीच हुआ, जिसमें भदपुरा तीन रन से विजयी रहा। पांचवां मैच भुता और भोजीपुरा के बीच हुआ, जिसमें भुता सात विकेट से विजयी हुआ। छठा और अंतिम मैच दमखोदा और मझगवां के बीच खेला गया, जिसमें मझगवां ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान आयोजक प्रसून गंगवार, फिट इंडिया टीचर गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी पटेल, आशीष गंगवार, हिमांशु, प्रभात, पवन दिवाकर, मुकेश गंगवार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...