मुजफ्फर नगर, मार्च 15 -- गांव भोजाहेडी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से नौ लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल के लिए भिजवाया। चिकित्सकों ने पांच लोगो को गंभीर अवस्था के चलते रेफर किया है। थाना क्षेत्र के गांव भोजाहेडी निवासी गोविंद पुत्र अजबा सिंह पक्ष व सुधीर पक्ष के बीच शनिवार की प्रात: पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से नौ घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षो के नौ घायलों को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने एक पक्ष के लखन, मांगेराम, सुधीर व दूसरे पक्ष के आर्यन, गोविंद, अभिषेक को गंभीर अवस्था के चलते रेफर किया है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव झबरपुर निवासी मौसम पत्नी शिवकुमार ने पडोसी पर मारपी...