चंदौली, नवम्बर 25 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार की शाम जाम लगने से आवागमन करने वाले वाहन चालक परेशान दिखे। इससे रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों का तांता लगा रहा। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस वालों को हुई। वही दूर-दराज जाने वालों लोगो को भी काफी परेशान होना पड़ा। आरोप है कि रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने क्रासिंग पर जवानों की ड्यूटी लगाने की मांग किया है। चंदौली सकलडीहा वाया सैदपुर सड़क को फोरलेन बनाया जा रहा है। ऐसे में सड़क क्रासिंग के समीप सकरी हो गई है। वहीं भोजपुर में भी ओवर ब्रिज का काम जोरों पर चल रहा है। ऐसे में थोड़ी देर के लिए गेट बंद होने पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो जा रहे हैं। वही ट्रेन आन...