कोडरमा, नवम्बर 3 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि भोजपुर से मरकच्चो जाने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास हुए छह माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों में मायूसी के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। शिलान्यास के समय लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही सड़क बन जाने से आवाजाही में सहूलियत होगी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण काम ठप पड़ा हुआ है। इस सड़क का उपयोग भोजपुर गांव के अलावा नादकरी, महुआटांड़, तेलियामारण, मेहतरियाअहरी सहित कई गांवों के लोग करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं, छात्रों को विद्यालय आने-जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से इस सड़क के मर...