गाज़ियाबाद, मई 14 -- मोदीनगर। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान गांव भोजपुर से निवाड़ी तक सड़क को चार लेन करने की मांग की है। मोदीनगर/बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से उन्होंने भोजपुर कट से निवाड़ी गंगनहर पुल तक सड़क को चौड़ा करने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि यह मार्ग एक्सप्रेसवे और गंगनहर पटरी को जोड़ता है। इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होता है। सड़क चौड़ी होने से क्षेत्र का विकास होगा। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले के संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...