आरा, जून 21 -- -बदलो सरकार-बदलो बिहार के आह्वान के साथ इंद्रपुरी जलाशय से 18 जून को निकली है यात्रा आरा, एसं। भाकपा माले का बदलो सरकार-बदलो बिहार आह्वान के साथ शाहाबाद जोन की यात्रा 23 जून को भोजपुर पहुंचेगी। बीते 18 जून को इंद्रपुरी जलाशय निर्माण स्थल से शुरू हुई इस यात्रा का तरारी के करथ में स्वागत किया जायेगा। पार्टी के जिला सचिव जवाहर लाल सिंह ने बताया कि 23 जून को तरारी में सभा, खुटहां में नुक्कड़ सभा, खैरा होकर सहार में सभा होगी। फिर 24 जून को अगिआंव, गड़हनी में सभा, चरपोखरी, पीरो के लोहिया चौक पर सभा और हसन बाजार में नुक्कड़ सभा होगी। वहीं 25 जून को अगिआंव बाजार में नुक्कड़ सभा, जगदीशपुर में सभा और बिहिया में स्वागत के बाद धोबहां में सभा, डॉ भीम राव आंबेडकर और जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा। आरा में क्रांति पार्क में पार...