मुरादाबाद, अगस्त 12 -- नगर पंचायत में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा मंडल अध्यक्ष वीरपाल सिंह के नेतृत्व मे निकाली गई। यात्रा नगर पंचायत भोजपुर से शुरू होकर गोकुलनगर श्यामपुर, बहोरनपुर डूंगरपुर चौराहा मानपुर चौकी से सिरसवां हरचंद होते हुए निवास खास खबरिया घाट एवं पसियापुर होते हुए बहोरनपुर कला पर समापन हुई । इस दौरान मुख्य रूप से महंत सुंदर गिरि महाराज जिला पचांयत सदस्य, अर्शमान चेयरमैन प्रतिनिधि, मंडल उपाध्यक्ष अर्पित पाल लेखराज सैनी समरपाल सिंह, मंडल मंत्री शंकर पासी धर्मेंद्र सैनी, डॉ सुरेश राजकुमार सभासद इस्तेकार हुसैन, यासीन मलिक तहसीन कादरी नाज़िर प्रधान तौकीर कुरैशी गयासुद्दीन, राजू प्रधान बबलू पाल पूर्व सभासद सूरज सिंह मंडल मंत्री सानू कुरैशी राधेश्याम राजकुमार कश्यप, शुभम सैनी सचिन सैनी राजू सिंह, नितिन शर्मा सत्यपाल...