मुरादाबाद, मई 25 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना में विवाहिता के गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मुरादाबाद के मोहल्ला सराय गुलजारीमल थाना कोतवाली निवासी सलीम अहमद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अमरीन की शादी तीन माह पूर्व जुनैद निवासी मोहल्ला सुंदर नगर पीपलसाना के साथ हुई थी, बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की थी। शनिवार दो बजे वीडियो कॉल पर बेटी ने बताया कि मेरे ससुराल वाले मुझे मारपीट रहे हैं, जिस पर हम लोग पीपलसाना पहुंचे, तो देखा कि मेरी बेटी मर चुकी थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शब सील करके मुख्यालय भेज दिया गया। इनसेट: विवाहिता ने मौत का जिम्मेदार पति, ससुर व ननद को ठहराया भोजपुर में...