मुरादाबाद, मार्च 15 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसवा दोराहा निवासी इरफान सैफी के 14 वर्षीय बेटे फैजान की हरियाणा के फरीदाबाद बढ़कर गांव झील के पास हत्या कर दी गई। सूचना मिली तो शनिवार देर शाम मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा मृतक के घर पहुंचीं और मृतक के परिजनों से एफआईआर की कॉपी ली और तमाम जानकारियां भी ली। सांसद ने आश्वासन दिया है कि सारी जानकारियां जुटाकर हरियाणा के उच्चाधिकारियों से बात करके मृतक की हत्या का निष्पक्ष खुलासा कराया जाएगा। परिजनों ने भी निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान देर शाम बड़ी संख्या में मृतक के परिजन एवं गांव के लोग घर पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...