आरा, मई 20 -- -जिले के 14 प्रखंडों में कुल 164 खेल मैदानों की दी गई है स्वीकृति आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में खेल मैदानों की मांग पूरी हुई है। खेल को बढ़ावा देने को लेकर पहले चरण में जिले के ग्रामीण इलाकों में 103 खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। बता दें कि डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मनरेगा मद से जिले में खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में जिले के सभी 14 प्रखंडों में कुल 164 खेल मैदानों की स्वीकृति दी गई है। इनमें से 103 खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन खेल मैदानों में युवाओं के लिए बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। इन खेल मैदानों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और खेल संस्कृति को...