आरा, जुलाई 25 -- पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव भोजपुर में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। जब कटाव की सूचना मिलने पर भोजपुर के जवईनिया गांव में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे। वह जब कटाव क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान जिस स्थान पर वे खड़े थे, वहां अचानक जोरदार कटाव शुरू हो गया। देखते ही देखते जमीन धंसने लगी और कई मकान गंगा में समा गए। अफरातफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों की तत्परता से सांसद को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसा होते-होते टल गया। पप्पू यादव ने कहा-भगवान की कृपा और ग्रामीणों की मदद से मेरी जान बची। मैं यहां की जनता का दर्द समझने आया हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई दिनों से गंगा का कटाव जारी है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मेर...