मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- भोजपुर। थाना क्षेत्र में बच्चों की लड़ाई की शिकायत करने पहुंचे युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को मामले में चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर निवासी राजू पुत्र धर्म धर्मपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व पतंग को लेकर बच्चों में कहासुनी हो गई थी। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे जब वह गांव के ही विनोद, राजपाल और संजय, मनोज पुत्र राज्यपाल के यहां पर इस बात की शिकायत करने गया था तभी आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर सिर में लोहे की रॉड दी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी विनोद, राजपाल, संजय, मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...