मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- थाना क्षेत्र के बीजना गांव में बुधवार की रात को कुछ युवकों ने प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ दो युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने दोनों की मौके पर ही जमकर पिटाई की। इस दौरान लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। इस दौरान एक युवक मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे युवक को हिरासत में ले लिया है। दोनों के खिलाफ गोकशी और प्रतिबंधित मीट की बेचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। भोजपुर के बीजना गांव निवासी अंकित शर्मा ने बताया कि खेतीबाड़ी करते हैं। उनका कहना है कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने साथी अनुज ठाकुर व अन्य युवकों के साथ बीजना व खानपुर जाने वाले रास्ते पर टहल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बीजना से खानपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक बाइक आ रही है। उन्होंने बाइक रुकवा ल...