आरा, नवम्बर 15 -- -बड़हरा में जनसुराज के प्रत्याशी रहे सातवें तो तरारी में पांचवें स्थान पर रहे, नोटा से भी पिछड़े -जिले में कुल 30236 वोट मिले, सबसे अधिक संदेश में 6040 तो सबसे कम तरारी में 2271 आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में जनसुराज के प्रत्याशी भले ही पांच सीटों पर तीसरे स्थान पर रहने में कामयाब रहे हैं, लेकिन किसी सीट पर प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। जिले की सभी सातों सीटों पर जनसुराज के प्रत्याशियों को कुल 30236 वोट मिले हैं। तरारी में तो जनसुराज के प्रत्याशी रहे चन्द्रशेखर को 2271 वोट पाकर पांचवें स्थान पर नोटा से भी पीछे रहना पड़ा और मतगणना के दिन ही शाम को उनका देहांत भी हो गया। हालांकि, वे पहले से बीमार बताये जा रहे थे। वहीं बड़हरा सीट पर भी जनसुराज के प्रत्याशी सौरभ यादव को भी महज 3189 वोट मिले और इन्हें भी नोटा से कम वोट पाकर सातवें...