मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- नगर पंचायत में सुबह में शहर इमाम मौलाना हनीफ मिस्बाही के नेतृत्व में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। इस दौरान नगर पंचायत की सभी मस्जिदों के इमाम ने जुलूस ए मोहम्मदी में भाग लिया और नगर पंचायत के विभिन्न मौहल्ले में जुलूस को रवाना किया गया जिसके बाद ईदगाह के मैदान में जुलूस ए मोहम्मदी में मौजूद मौलाना हनीफ मिस्बाही ने तकरीर की। इस दौरान शहरी इमाम मौलाना हनीफ मिस्बाही ने सीरत ए मुस्तकीम पर चलने का आह्वान किया गरीब मिस्कीन यतीम बच्चों की मदद करने के बाद हिंदुस्तान की तरक्की के लिए दुआ की। पीपलसाना की जामा मस्जिद इमाम मौलाना कारी मारूफ एवं मौलाना असलम, कारी अहमद अली आदि के नेतृत्व में भी पीपलसाना प्राइमरी स्कूल से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बस स्टैंड पीपलसाना पहुंचा इसके बाद रिजवान उल हक इंटर कॉलेज में तकरीर प्रोग्राम किया ग...