मुरादाबाद, जुलाई 2 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना में मंगलवार की सुबह पुलिस गश्त के दौरान एक कांस्टेबल राहुल कुमार को पन्नी की थैली में बंद एक नवजात के मिलने की सूचना मिली। जिसको किसी ने कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया है और लोगों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव को दफना दिया। साक्ष्य छुपाने एवं सूचना नहीं देने पर पुलिस ने एक अज्ञात और प्रधान प्रतिनिधि मुजफ्फरअली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में थाना प्रभारी शरद मलिक ने बच्चे को कब्र से निकालने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी, जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार देर शाम नवजात के शव को लॉटूरी शाह बाबा मजार के पास कब्रिस्तान से निकालकर उसको पोस्टमार्टम करने के लिए मुरादाबाद भेज दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...