मुरादाबाद, जून 7 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूरनपुर चकरपुर में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था तभी पड़ोस के लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए जिसमें पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी एवं लाठी डंडों से घायल करने के संबंध में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्रीय ग्राम पंचायत पूरनपुर चकरपुर निवासी तंजीम ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं अपना मकान बना रहा हूं तथा एक पिलर खड़ा कर रहा था तभी पड़ोस के बबलू, शिफते अली, सलमान सोनू असलम निवासी पूरनपुर चकरपुर आदि ने निर्माण कार्य रोक दिया, विरोध करने पर इन्होंने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...