आरा, नवम्बर 2 -- -जगदीशपुर, संदेश, बड़हरा और आरा विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों में आज सोमवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभाएं आयोजित की गई हैं। तेजस्वी यादव की पहली जनसभा सुबह 10:40 में जगदीशपुर स्थित स्वारथ साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होगी। इसके बाद दूसरी सभा 11:05 बजे संदेश विधानसभा के जोकटा हाई स्कूल मैदान पर होगी। वहीं तीसरी जनसभा 11:30 बजे आरा विधानसभा के मझौवां हवाई अड्डा मैदान में आयोजित की गई है और चौथी जनसभा 11:55 बजे बड़हरा विधानसभा के पड़रिया स्थित खेल मैदान पर होगी। जनसभा को लेकर सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों से सभा में शामिल होने और तेजस्वी यादव के संबोधन को सुनने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि चुनाव करीब आ चुका है और अब तक महागठबं...