आरा, मई 12 -- जिला उद्यान पदाधिकारी बोले : राज्य मुख्यालय को भेजा गया था प्रस्ताव, जिस पर मिली स्वीकृति आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में चार कोल्ड स्टोरेज निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेने हेतु विभाग का पोर्टल खोल दिया गया है। किसान ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें तीन सामान्य वर्ग के लिए तो एक अनुसूचित जाति के लिए है। जिला उद्यान पदाधिकारी दिवाकर भारती ने बताया कि बिहार के जिलों में पहले से प्याज भंडारण योजना चल रही है, लेकिन भोजपुर जिला इस योजना से वंचित था। बता दें कि आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान के बोले आरा अभियान के तहत विगत 26 अप्रैल को प्याज उत्पादकों से बिचौलियों को मुनाफा, समर्थन मूल्य घोषित हो शीर्षक से प्रकाशित सचित्र रिपोर्ट का असर अब धरातल पर दिखने लगा...