हिन्दुस्तान संवाददता, दिसम्बर 10 -- बिहार के भोजपुर जिले में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव में सोमवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक झोपड़ी से बरामद किया गया है। उसकी बायीं आंख में नुकीला हथियार भी घोंप दिया गया। उसकी बायीं आंख निकली हुई और खून से लथपथ पाया गया। मृत युवक मलौर गांव के निवासी डिग्री पासवान का 35 वर्षीय पुत्र काशी पासवान था। वह मजदूरी करता था और फिलहाल सियाडीह में पंचायत भवन के निर्माण में लगा था। परिजन के अनुसार सोमवार की शाम ठेकेदार के बुलाने पर वह अपने घर से निकला था। ऐसे में परिजन की ओर से ठेकेदार धर्मेंद्र कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर उपजे...