आरा, अक्टूबर 11 -- -भोजपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20.87 लाख मतदाता, युवा मतदाताओं की संख्या आधी -जिले में लोकतंत्र के महापर्व में इस साल पहली बार मतदान करेंगे 45 हजार 302 मतदाता -18 से 39 साल तक के युवा मतदाताओं के हाथों में विधायक चुनने की अहम जिम्मेवारी युगेश्वर प्रसाद आरा। भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार नये विधायक चुनने में युवा मतदाताओं की भूमिका अहम होगी। जिले में 18 से 39 साल तक के युवा वोटरों की संख्या 10.16 लाख है। यह संख्या कुल मतदाताओं से करीब आधी है। युवा वोटरों का झुकाव जिसकी ओर होगा, उसकी चुनावी नैया पार लग जाएगी और उसके माथे पर जीत का सेहरा बंध जाएगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में इन युवा मतदाताओं में शामिल 45 हजार 302 वोटर पहली बार मतदान करेंगे। इनकी उम्र 18- 19 साल की है। वैसे जिले के सातों विधा...