मुरादाबाद, अगस्त 20 -- उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को टीम ने भोजपुर में एक एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। काशीपुर रोड पर भोजपुर ग्राम सभा में एक एकड़ की भूमि पर मो. युसुफ की ओर से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। यह प्लाटिंग बिना प्राधिकरण की स्वीकृति से हो रही थी। सूचना मिलने पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और कागजात तलब किए गए। स्वीकृति न होने के चलते इस अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। साथ ही एमडीए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी से बिना स्वीकृति किसी भी तरह की प्लाटिंग या निर्माण कार्य न करने की अपील की है। उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी ...