मेरठ, नवम्बर 12 -- भोजपुर क्षेत्र में सोमवार रात मुठभेड़ में ढेर हुए मेरठ के कुख्यात इनामी बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू के शव का मंगलवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराई गई। आसिफ को दो और दीनू को तीन गोलियां लगी थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुरक्षा में परिजन शव लेकर मेरठ रवाना हो गए। एसटीएफ मेरठ फील्ड यूनिट और मुरादाबाद पुलिस सोमवार रात इनपुट के बाद गोट गांव के पास एक्टिव थी। कटघर के गांव बरवाला मजरा निवासी पॉपर्टी डीलर हाजी जफर से सितंबर में आसिफ उर्फ टिड्डा और उसके साथी ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। उनके ऑफिस पहुंचकर तमंचे के बल पर दो लाख रुपये वसूल लिए थे। शेष रकम न देने पर बदमाशों ने 27 सितंबर की रात हाजी जफर के घर फायरिंग की थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस बदमाशों की त...