मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 1100 ग्राम अवैध चरस बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात सूचना मिली कि मुरादाबाद बाईपास रोड स्थित सुगंध टूरिस्ट ढाबा के पास अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक माहिर अब्बास पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 1100 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद बिलाल पुत्र शाहिद हुसैन, निवासी ग्राम बहेड़ी ब्रह्मनान के रूप में हुई। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...