मुरादाबाद, जुलाई 5 -- पुलिस ने गांव पीपलसाना में शनिवार को 30जून को चिकित्सक के बंद पड़े घर में हुई कई लाख की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने डॉ. इम्तियाज के कंपाउंडर गांव लालुवाला निवासी सलीम को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 17हजार 5सौ नकदी बरामद कर चालान कर दिया। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने 22जून की रात को थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में चाय की दुकान में चोरी गए दो पंखे और पंखुड़ियां खरीदने के आरोप में वांछित चल रहे थाना गलशहीद लंगड़े की पुलिया निवासी जुनैद पुत्र शकील अहमद को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी गए पंखे बरामद कर सील कर दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...