मुरादाबाद, मार्च 2 -- रविवार दोपहर बाद एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने भोजपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की साफ-सफाई, निर्माणाधीन भवन,मुकदमाती माल रजिस्टर और लंबित मुकदमों का गहनता से निरीक्षण कर समस्त पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिये। थाना प्रांगण में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण किया।‌इस दौरान उन्होंने थाने में बन रहे भवन निर्माण की गुणवत्ता परखी और ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाने की साफ-सफाई,मुकदमाती माल रजिस्टर के रख-रखाव, असलाहों की साफ-सफाई और रख-रखाव,हवालात,मैस और थाना परिसर की सफाई व्यवस्था, त्योहार रजिस्टर, फरियादियों खास तौर पर महिलाओं के बैठने के रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और बीट के सिपाहियों को क्षेत्र का भ्रमण कर गणमान्य...