हमारे संवाददाता, फरवरी 16 -- प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को भोजपुर जिले में पहुंचेंगे। इस दौरान लगभग 1200 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात जिले को देंगे। इनमें योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और घोषणाएं शामिल हैं। इस दौरान आरा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इससे पहले जिले के जगदीशपुर प्रखंड के ककिला में पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलावा चार सौ करोड़ रुपए की लागत से 425 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वहीं हरिगांव में भी योजनाओं का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से जगदीशपुर के रास्ते आरा के जीरो माइल पर पहुंचकर लगभग आठ सौ करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं समेत शहर के लिए नाला निर्माण व अन्य योजनाओं की घोषणा करेंगे। जिले में सीएम के आगमन को लेकर जिला मुख्यालय में वीर कुं...