आरा, जून 25 -- -बालिका खिलाड़ियों को निबंधन शुल्क में दी गई है विशेष छूट आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिला भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) प्रतियोगिता का आयोजन आठ जुलाई को किया गया है। संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 11, 13 और 17 वर्ष के बालक व बालिका समेत 20 वर्ष और 20 वर्ष से अधिक उम्र की महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बता दें कि बिहार राज्य भारोत्तोलन यूथ जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन सीवान में 17 से 19 अगस्त तक और कैडेड बालक-बालिका प्रतियोगिता सात से नौ नवंबर को जहानबाद में होनी है। जिला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडियों को जिला संघ से निबंधन कराने की तिथि छह जुलाई और राज्य संघ से निबंधन कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। भारोत्तोलन खेल को बढ़ावा...