आरा, दिसम्बर 28 -- आरा, निज प्रतिनिधि भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन मैच भोजपुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन बनाम आरा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच में आरा क्रिकेट अकादमी ने 53 रनों से जीत दर्ज की। मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, अवध कृष्ण शर्मा, राकेश कुमार हलचल, पूर्व क्रिकेटर मुन्ना और पूर्व क्रिकेटर इन्द्रजीत सिंह नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आरा क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आरा क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर 176 रन 10 विकेट पर बनाया। आरा क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए समित ने 61 रन, विश्वजीत ने 26 रन, पीयूष ने ...